रायबरेली: दीपावली नजदीक आते ही पटाखों के अवैध कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं और भीड़भाड़ वाले इलाके में रोक के बावजूद पटाखों का जखीरा रखने में कोई संकोच नहीं करते. कारोबारियों को इस बात की भी कोई परवाह नहीं होती है कि उनकी गलती से बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला रायबरेली कोतवाली से 200 मीटर दूर सब्जी मंडी से सामने आया है जहां एक दुकानदार बैग की दुकान की आड़ में पटाखों का जखीरा जमा कर रहा था.
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी में मंसूर की बैग की दुकान है और वो बैग के साथ-साथ अन्य दैनिक उपयोग की चीजें बेचता है. इसी आड़ में मंसूर अली ने एक क्विंटल के आसपास पटाखे जमा कर लिए. जिसकी सूचना शहर कोतवाल अतुल सिंह को हुई. आनन-फानन में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ कोतवाल अतुल सिंह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह मौके पर पहुंचे और पटाखों का जखीरा बरामद कर लिया.
पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप
सब्जी मंडी शहर का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है. अगर यहां दुर्घटना होती तो जानमाल का काफी ज्यादा नुकसान होता. लेकिन क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी और शहर कोतवाल अतुल सिंह की सक्रियता ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया. क्षेत्राधिकारी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने उन सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे जिनके यहां से पूर्व में अवैध पटाखों की बरामदगी हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई से अन्य पटाखा व्यवसायियों में भी हड़कंप मचा रहा.
मुकदमा दर्ज
पूरे मामले को लेकर मंसूर अली ने कहा कि ''थोड़ा पटाखा था जिसे अपनी दुकान में रखा था. बैग की दुकान है. हमसे गलती हुई है. मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.'' फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: