Bareilly Police: यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं मानव तस्करी के अवैध काम मे लिप्त पाई गई हैं. आरोपी महिलाएं स्वयं सहायता समूह में काम करती हैं. इसके जरिए वो छोटे बच्चों पर नजर रखती थी. मौका पाकर वे बच्चों अगवा कर उन्हें बेच देती थी. पुलिस ने दोनों महिलाओं के चंगुल से एक बच्ची को भी आजाद कराया है. पुलिस ने महिलाओं के साथी युवक को भी अपने शिकंजे में लिया है.


हैरानी की बात है कि दोनों महिलाएं और पुरुष समाजसेवा का चोला पहनकर दुधमुंहे बच्चों को अगवा कर बेच देती थी. ये तीनों स्वयं सहायता समूह की आड़ में मानव तस्करी के अवैध काम मे लिप्त रहते हैं. 


पांच महीने की बच्ची बरामद
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि देर रात गुलाब शाह ने थाना कोतवाली में अपने 5 माह की बच्ची के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ और बच्ची को सकुशल बरामद करने में जुट गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 5 महीने की मासूम बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रदुम यादव, नीरा यादव और गीता सक्सेना नाम के आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. 


40 हजार में किया बच्ची का सौदा
पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने बच्ची का अपहरण कर 40 हजार में उसका सौदा किया था. वे बच्ची को दूसरे युवक को बेच ही रहे थे कि तभी पुलिस आ गई. पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अब इन तीनों लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.


ये भी पढ़ें:


बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे राजभर, अखिलेश यादव के भावी सीएम बनने पर दिया ये बयान


गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती