Opium Recovered in Farrukhabad: फर्रुखाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तार अफीम तस्करों से 4 किलो अफीम बरामद की है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है. 


झारखंड से बरेली ले जा रहे थे अफीम


झारखंड के रांची से अफीम तस्करी कर बरेली ले जाई जा रही थी. बरेली से यह अफीम देश के दूसरे हिस्सों में ले जाई जानी थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों को दबोच कर नशे की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. फर्रुखाबाद पुलिस को सूचना मिली कि, झारखण्ड के रांची से बड़े पैमाने पर अफीम तस्करी कर बरेली ले जाई जा रही है. 


चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अफीम


सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात को बरेली हाई-वे पर वाहनों की चेकिंग की. वाहन चेकिंग के समय बरेली नंबर की संदिग्ध ईको गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. तब उस कार में छिपा कर रखी गयी 4 किलो अफीम बरामद हुई. पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि, यह लोग अफीम को झारखंड से खरीद कर बरेली ले जा रहे थे. बरेली से इस अफीम को देश के दूसरे हिस्सो में भेजना था. फिलहाल पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. नशे की बड़ी खेप की बरामदगी में शहर कोतवाली में तैनात दरोगा मोहम्मद अकरम की बड़ी भूमिका रही.


ये भी पढ़ें:


बारात से लौट रही इनोवा पेड़ से टकराई, दुल्हे समेत 4 की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम