कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से हड़कंप, तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल की आशंका, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
पुलिस ने बताया कि कानपुर के पनकी में कांशीराम कॉलोनी में चार नरमुंड मिले हैं, जो काफी पुराने हैं. पुलिस ने दावा किया कि ये नरमुंड बच्चों के नहीं बल्कि वयस्कों के हैं.
कानपुर. यूपी के कानपुर जिले के पनकी इलाके में चार नरमुंड मिलने से हड़कंप मच गया है. नरमुंड मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया और जांच कराई. खबर के मुताबिक, ये चार नरमुंड कांशीराम कॉलोनी में एक प्लॉट में मिले हैं.
पुलिस का दावा, वयस्कों के हैं नरमुंड एसपी (वेस्ट) अनिल कुमार ने बताया कि कानपुर के पनकी में कांशीराम कालोनी में चार नरमुंड मिले हैं, जो काफी पुराने हैं. पुलिस ने दावा किया कि ये नरमुंड बच्चों के नहीं बल्कि वयस्कों के हैं. कहीं से लाकर यहां डाले गए हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है.
सभी नरमुंडों पर लगी था सिंदूर और कालिख बता दें कि स्थानीय लोंनों लोगों ने एक प्लॉट में नरमुंड पड़े देखे. सभी पर सिंदूर और कालिख लगी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले एक नरमुंड कुत्ता उठा ले गया. पुलिस ने चारों नरमुंडों कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और तंत्र-मंत्र के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका जता रही है.
ये भी पढ़ें: