हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार पथरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित प्रजाति के सांपों के जहर के धंधे का खुलासा किया है। मामला पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर झारड़ा का है, जहां एक फार्म से करीब 100 से 150 सांप बरामद हुए हैं। इन सांपों को फार्म में ही गड्ढे बनाकर रखा जाता था और सभी सांपों से जहर निकालने का कार्य किया जाता था। पुलिस फार्म के चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जहरीले सांपों का जहर निकालने की परमिशन फार्म मालिक के पास है या नहीं इसकी जांच कर रही है।
एसएसपी सेंथिल अबुदाई का कहना है कि पथरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिशनपुर मैं स्नेक फॉर्म चल रहा है। गांव वालों की तरफ से यह सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस फार्म में सांपों से जहर निकालने का कार्य किया जाता था। हमारे द्वारा तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वह इस मामले में जांच कर रही है कि इस फार्म को सांपों से जहर निकालने के लिए परमिशन दी गई है या नहीं। वन विभाग की टीम की जांच के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस फार्म में तकरीबन 100 से 150 के करीब सांप बरामद हुए हैं। फार्म के चौकीदार से पूछताछ की जा रही है और मालिक से भी संपर्क किया गया है। उनके पास इस फार्म में सांपों का जहर निकालने की परमिशन है या नहीं, इस मामले में वन विभाग की जांच के बाद हमारे द्वारा कारवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा की गई फार्म पर कार्रवाई के बाद वन विभाग में भी हड़कंप मच गया, क्योंकि फार्म में इतनी तादाद में सांप बरामद हुए हैं और उनसे फार्म में जहर निकालने का कार्य किया जाता है। वन विभाग अब इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर फार्म मालिक के पास इन जहरीले सांपों से जहर निकालने की परमिशन है या नहीं अगर जहर निकालने की परमिशन नहीं मिलती है तो यह बड़ा मामला हो सकता है।
यह भी पढ़ें: