Etawah: ढाबे से चोरी का 3 हजार लीटर डीजल बरामद, टैंकर चालक समेत हिरासत में 17 आरोपी
Etawah News: इटावा जिले में एक ढाबे पर चोरी का डीजल बेचा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Etawah Police: यूपी के इटाला जिले में पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में डीजल चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई नेशनल हाइवे पर बने एक ढाबे पर छापा मारकर की है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और डीजल खरीदने आए लोगों समेत 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
इटावा पुलिस एस ओ जी के साथ ही खाद्य विभाग की छापेमारी में ढाबे पर खड़े रिलायंस के चार टैंकर, के साथ ही चौरी कर बेचने के लिए निकाला गया 2 हज़ार 750 लीटर (पौने तीन हज़ार लीटर) डीज़ल ड्रमों में भरा हुआ रखा किया बरामद, 17 लोगो ( ट्रक ड्राइवर, क्लीनर, डीज़ल खरीदने के लिए आये इलाके के लोगो को लिया हिरासत में,
बताया जा रहा है कि कानपुर देहात स्तिथ रिलायंस आउटवार्ड से डीजल लेकर निकले टैंकरों के ड्राइवर और ढाबा मालिक की मिली भगत से पिछले कई महीनों से डीजल चोरी का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने बताया कि थाना जसवंतनगर के अंतर्गत फौजी ढाबे पर डीज़ल चोरी कर कम दम में बेचने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान तथाकथित बीजेपी नेता मौके से फरार हो गया.
एसपी सिटी कपिल देव सिंह के अनुसार पिछले 6 माह से कानपुर देहात स्थित रिलायंस आउटवार्ड से डीजल लेकर निकले रिलायंस के टैंकर ढाबा मालिक की मिलीभगत से चोरी का डीजल कम दाम में बेच रहे थे. टैंकरों से डीजल निकालकर ढाबे में पीछे ड्रम में डीजल भरकर रखा जाता था. छापेमारी में करीब पौने 3 हजार लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है.
बीजेपी नेता फरार
पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से तथाकथित बीजेपी नेता जो एक बड़े मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है मौके से फरार हो गया. एसपी सिटी ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: