Meerut News: मेरठ मेडिकल कॉलेज (Meerut Medical College) से 30 अगस्त को चोरी हुए एक दिन के बच्चे को पुलिस ने अगले ही दिन फूलबाग कॉलोनी (Phulbagh Colony) से सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सौंप दिया जिसके बाद बच्चे के माता-पिता की आंख से खुशी के आंसू छलक आए और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया. दरअसल, किठौर (kithore) के महलवाला गांव (Mahalwala Village) के रहने वाले नीनू (Ninu) की पत्नि डॉली (Dolly) ने सोमवार को अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था, इसी दौरान अस्पताल में घूम रहे एक शख्स से नीनू का परिचय हो गया. मंगलवार सुबह युवक नीनू के पास पहुंचा और नवजात बच्चे को वैक्सीन लगवाने का बहाना बना कर अपने साथ ले गया. जब दो घंटे बाद युवक बच्चे को लेकर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी मेडिकल प्रशासन को दी.


पुलिस ने एक महिला के घर से बरामद किया बच्चा


मेडिकल प्रशासन ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक युवक बच्चे को ले जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और बच्चे को एक महिला के घर से बरामद कर लिया. पुलिस नवजात बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का चेकअप किया और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया.


बच्चा चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर


आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन महिला के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बच्चा चोरी करने वाले युवक की पहचान केसर उर्फ दीपक के रूप में हुई. फिलहाल आरोपी दीपक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


यूपी में मदरसों के सर्वे के फैसले पर सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पैसा दीजिए तो...


UP News: गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से सीनियर हैं ये सात IPS अधिकारी, अब उनके मातहत होंगे