Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नाबालिग लड़की को थार कार से अपहरण कर लिया गया था, आज शुक्रवार (6 सिंतबर) को पुलिस ने कार सहित लड़की को बरामद कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी इस मामले में एक नर्सिंग होम का संचालक फरार है. मामला रामपुर के कोतवाली स्वार इलाके का है, जहां कई दिन पहले अपहरण हुई नाबालिग युवती को पुलिस ने आज बरामद कर लिया है.


नर्सिंग होम संचालक पर नाबालिग युवती के अपहरण करने का आरोप लगा है. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अगवा की गई लड़की को बरामद कर लिया है. मामला कोतवाली स्वार क्षेत्र का है, जहां पर एक नामचीन हॉस्पिटल के संचालक पर नाबालिग युवती का अपहरण करने का आरोप लगा है.


हॉस्पिटल के संचालक पर लगा युवती का अपहरण करने का आरोप 


नाबालिग युवती के परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. इन आरोपों की जांच और घटना की पूरी जानकारी करने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र कोतवाली स्वार पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी की. 


अपहरण मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?


वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी नर्सिंग होम का संचालक है. उसके नर्सिंग होम के बारे में जांच कराई जाएगी और नर्सिंग होम की अन्य डिटेल नगर पालिका से प्राप्त की जा रही है. पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना स्वार पर एक नाबालिग बालिका का अपहरण दर्ज हुआ था. अभियोग दर्ज करने के पश्चात प्रभारी निरीक्षक स्वार और उनकी टीम की तरफ से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया है.


बच्ची के बयान के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई


बालिका के बयान अंकित किए गए हैं. मेडिकल कराया जा रहा है और मेडिकल के उपरांत माननीय न्यायालय में उसे प्रस्तुत किया जाएगा. विवेचना प्रचलित है और बयान में जो तथ्य प्रकाश में आए हैं और एफआईआर में भी है. एक आरोपी नर्सिंग होम के संचालक है, उनके नर्सिंग होम के बारे में भी जांच कराई जाएगी साथ ही साथ उनकी भूमिका और अन्य सहयोगियों की भूमिका को तलाशा जाएगा. नर्सिंग होम की अन्य डिटेल्स हमारी तरफ से नगर पालिका से प्राप्त किया जा रहे हैं. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. करीब 4 से 5 दिन यह बच्ची इन लोगों के कब्जे में रही है और बच्ची के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: AMU में तैनात अधिकारियों पर रिश्तेदारों को नौकरी देने का आरोप, पूर्व छात्रों ने खोला मोर्चा