फिरोजाबाद. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना दक्षिण इलाके के भीम नगर से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.


गौरतलब है कि भीम नगर मोहल्ले से 4 और 6 वर्षीय दो बच्चे दोपहर को अचानक गायब हो गए थे. बच्चों के गायब होने के बाद परिजनों ने थाना दक्षिण में केस दर्ज कराया था. परिजनों ने बच्चों के लापता होने के पीछे 21 वर्षीय युवक का हाथ बताया था. परिजनों ने बताया कि आरोपी कुछ ही दिन पहले पड़ोस में किराये के एक मकान में रहने आया था.


जांच में जुटी थी 6 टीमें
वहीं, दो बच्चों के लापता होने की खबर के बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसएसपी अजय कुमार पांडे, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने तत्काल गुम हुए बच्चों के घर जाकर परिजनों से तहकीकात शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मानें तो 6 टीमों को इस केस के खुलासे के लिए लगाया गया था. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से शाम को ही दोनों बच्चों को भगवान टॉकीज के पास बरामद कर लिया.





हिरासत में तीन संदिग्ध
एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बच्चों को बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस बाइक पर बच्चों को बिठाकर ले जाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है. एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को इनाम देने का एलान भी किया.


ये भी पढ़ें:



अमरोहा: महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर सिपाही ने खुद को भी मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर


लखनऊ: बार के अंदर जमकर हुआ बवाल, नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल