बागपत: जेसीबी और फावड़े से लड्डू बनवाना पड़ा महंगा, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बागपत के सिंघावली में प्रधान पद के प्रत्याशियों को जेसीबी और फावड़े से लड्डू बनवाना महंगा साबित हुआ है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बागपत. यूपी में पंचायत चुनाव नजदीक है. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. सिंघावली अहीर थाना इलाके के गौसपुर गांव में भी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कुछ अलग किया, हालांकि उनकी ये तरकीब भारी पड़ गई.
दरअसल, गौसपुर गांव के प्रधान पद के दो उम्मीदवार मावे और बूरा का लड्डू बनवा रहे थे. लड्डू के मिश्रण की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि हाथों से काम नहीं बन पा रहा था. फिर क्या था एक प्रत्याशी ने लड्डू बनवाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलवा लिया. जेसीबी मशीन से ही लड्डू का मिश्रण तैयार किया गया. एक को देखकर दूसरे प्रत्याशी ने भी अलग करने की सोची. उसने भी दिखावे के लिए फावड़ा मंगवा लिया और उससे लड्डू तैयार किए.
भारी पड़ गई एक गलती यही नहीं जेसीबी और फावड़े से लड्डू बनवाने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. ये ही गलती उनको भारी पड़ गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: