गाजियाबाद, आईएएनएस। कोरोना वायरस को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर जिले में 70 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, पुलिस ने 1440 वाहनों के चालान काटे या फिर उन्हें सीज कर दिया है।


गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में दोपहर करीब 2 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 70 मामले दर्ज किए गए। यह सभी मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने संबंधी हैं। इन मामलों में 200 से ज्यादा आरोपियों को नामजद किया गया है। उन्होंने आगे कहा, "लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे करीब 1440 वाहन मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इनमें से ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों के चालान काटे गये। कई वाहनों को पुलिस टीमों ने मौके पर ही रोककर सीज भी कर दिया। लॉकडाउन का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"


बतादें कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते राजधानी लखनऊ समेत 16 जिलों में तीन दिन के लिये 'लॉकडाउन' घोषित किया है। इन जिलों में आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, पीलीभीत और सहारनपुर शामिल हैं।