हाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर और 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, धारा 144 तोड़ने का आरोप
चंद्रशेखर ने रविवार को हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे.
हाथरस. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. चंद्रेशेखर पर हाथरस में धारा 144, 188 के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके अलावा पुलिस ने भीम आर्मी के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. बतादें कि चंद्रशेखर ने रविवार को हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे.
"पीड़ित परिवार को मिले वाई श्रेणी की सुरक्षा" रविवार को हाथरस में चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि ये परिवार यहां सुरक्षित नहीं है, मैं इन्हें अपने साथ घर ले जाऊंगा. चंद्रशेखर ने कहा था कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए.
हाथरस के बहाने दंगा कराने की थी साजिश : योगी आदित्यनाथ वहीं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हाथरस घटना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा, "जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा. इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं."
ये भी पढ़ें: