नोएडा, भाषा। नोएडा में लॉकडाउन व कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक, यूपी कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हैं. इनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 39 थाना में केस दर्ज किया गया है.


पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात को ओखला बैराज के पास कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक, उत्तर प्रदेश के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और पार्टी के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन अपने 50-60 समर्थकों के साथ कुछ बसों को लेकर खड़े थे. शर्मा ने कहा कि हाथों में राजनीतिक दल का झंडा लिए ये लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे और इनमें काफी लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगा रखा था.


उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है जबकि इन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में इनके खिलाफ थाना सेक्टर 39 में धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा कुछ बसों को सीज भी किया गया है.


वही कांग्रेस ने इस मामले में यूपी सरकार पर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार के इशारे पर ही कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ गलत मुकदमें दर्ज किए गए हैं।