ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मस्जिद में नमाज़ पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश से बुलाये गए मौलवी को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया था। जबकि मौलवी को बुलाने और छुपाने वाले तीन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने पूरे भमरौला गांव को होम क्वॉरंटीन कर दिया है। एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा गांव में किसी के भी घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।


आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए एक मौलवी को रुद्रपुर बुलाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलवी रईस हसन को गिरफ्तार कर लिया था। मौलवी को गांव में प्रवेश कराने पर मौलवी और ग्राम प्रधान सहित एक स्थानीय के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज दिया था। मौलवी रईस को क्वॉरंटीन किया है। इसके साथ ही भमरौला के पूरे गांव को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।


मौलवी रईस उत्तर प्रदेश के उस जिले से चोरी छिपे आया है जहां कोरोना संक्रमण के अधिक मरीज पाये गए हैं। बीते दिनों रुद्रपुर में 13 लोगों को पकड़ा गया था, जो मुरादाबाद से जमात में शामिल होकर हल्द्वानी जा रहे थे। जिन्हें पुलिस द्वारा रुद्रपुर में पकड़ लिया गया था और उनकी जांच रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। लिहाजा मौलवी रईस के ग्राम भमरौला पहुंचने पर उसे क्वॉरंटीन करने के साथ ही पूरे ग्राम को होम क्वॉरंटीन किया गया है। और तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में धारा 188, 269, 270 आईपीसी वह 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज किया है।