(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलीगढ़: विरोध प्रदर्शन करने पर सपा के 86 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 31 लोगों के खिलाफ नामजद और 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
अलीगढ. जिले की राजनगर कालोनी में विरोध प्रदर्शन करने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष अज्जू इसहाक समेत 86 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात बेरोजगारी के मुद्दे पर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करने पर कुवारसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी रह चुके अज्जू इस्हाक और उनके साथी राजनगर कालोनी में एकत्र हुये और सरकार विरोधी नारेबाजी की.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर जब पुलिस दल पहुंचा और इसने इन लोगों को वहां से जाने को कहा तो यह वही मौजूद रहें और लगातार नारेबाजी करते रहें. इस मामले में 31 लोगों के खिलाफ नामजद और 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें.
चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में नजर आये रायबरेली के नये सीएमओ