प्रयागराज, आईएएनएस। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ वर्मा के खिलाफ धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (ए) (दुर्भावना के कारण किसी भी वर्ग के धार्मिक भावना या धार्मिक विश्वास का अपमान करना) जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, "आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कोविड-19 प्रकोप से संबंधित एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी। अन्य यूजर्स ने शख्स के खिलाफ शिकायत की थी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।"
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, एक दूसरे मामले में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है।
बतादें कि अब तक आपत्तिजनक लेख/फोटो या कमेंट पोस्ट कर अन्य समुदायों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की सोशल मीडिया सेल की पांच सदस्यीय टीम विभिन्न प्लेटफार्मों पर नजर बनाए हुए है।