अयोध्या: भंडारे के लिये आश्रम में उमड़े 2000 लोग, पुलिस ने दर्ज किया कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का मुकदमा
अयोध्या के साईं दाता आश्रम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक भंडारे के लिये आश्रम में हजारों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान पुलिस को खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
अयोध्या. अयोध्या में साईं दाता आश्रम को कोविड-19 के दौर में लोगों को बुलाकर भंडारा और कार्यक्रम करना महंगा पड़ गया. लोगों की भारी भीड़ जमा हुई और इसका कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने साईं दाता आश्रम जाकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है.
2000 लोग इकट्ठा हुये
अयोध्या में बाईपास के किनारे साईं दाता आश्रम में अचानक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, भजन कीर्तन शुरू हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने अयोध्या पुलिस को दी. कोविड-19 के दौर में बिना अनुमति के इस तरह के कार्यक्रम की शिकायत पाकर अयोध्या पुलिस मौके पर पहुंची. वहां लोगों की भीड़ देखकर पुलिस ने साईं दाता आश्रम से लगभग 2000 लोगों को इकट्ठा करने का कारण पूछा. साथ ही साथ यह भी पूछा कि बिना अनुमति के कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे हो रहा है?
मकदमा दर्ज किया गया
इस सवाल का कोई वाजिब जवाब जब नहीं मिला तो पुलिस ने पांच नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के ऊपर कोविड-19 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसे के बाद मौजूद लोगों को पुलिस ने अपने-अपने घर जाने के लिए कहा. इस घटना के बाद कई स्थानीय निवासियों ने भी साईं दाता आश्रम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि साईं दाता आश्रम लगातार नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करता है और विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो जाता है, इसलिए पुलिस को इनके खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए.
ये भी पढ़ें.
यूपी: 72 घंटे बाद इस तरह पकड़ा गया बलिया का खलनायक, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी
आगरा: घनी बस्ती में चल रहा था ये अवैध काम, धमाके में 3 की दर्दनाक मौत, 4 लोग झुलसे