चित्रकूट, एबीपी गंगा। मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को भगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ कथित रूप से गैंगरेप का केस दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ किशोरी से देह व्यापार कराने का मामला भी दर्ज किया है।


मऊ थाना के एसएचओ सुभाष चन्द्र चौरसिया ने शुक्रवार को बताया, ‘‘गांव के एक व्यक्ति ने थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक शख्स उसकी 16 साल की लड़की को 24 दिसंबर, 2019 को अपने घर ले गया था और कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोशी की हालत में उसे मध्य प्रदेश के कटनी शहर ले गया, जहां मोनू, राहुल, पंचमलाल, नीरज एवं झीलम ने कथित रूप से उससे सामूहिक बलात्कार किया और विमला, सावित्री, रोशनी एवं केशाबाई नामक महिलाएं कटनी में उससे देह व्यापार करवा रही हैं।’’


चौरसिया ने बताया, ‘‘मामले में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहले किशोरी को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। किशोरी के सीआरपीसी की धारा-164 के तहत अदालत में बयान दर्ज करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’