मुरादाबाद, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों ने बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर जुलूस निकाला था और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अनिल यादव और छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष कपिल मीना समेत 28 लोगों को नामजद किया है.
इनके अलावा 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का प्रयोग नहीं किया. न ही मास्क लगाया और न ही सोशळ डिस्टेंसिंग रखी.
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर मुखर हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को सपा से संबंधित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सिविल लाइन थाने में तैनात एएसई मतीन खान ने शिकायत दी. इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई. जिससे कि आरोपियों की पहचान की जाएगी.
इन लोगों पर दर्ज हुआ है केस
अनिल यादव और कपिल मीना के अलावा सुमित यादव, जहान उल्ला खान, आशीष त्यागी, जुबैर अहमद, चौधरी असलम खां, विक्की सरोज, कुशल यादव, अमित यादव, मनोज यादव, शारिक पाशा, निशांत सक्सेना, रोहित चौधरी, नितिन यादव, ऋषभ ठाकुर, मोहम्मद अतीक खां, अक्षय भटनागर, महेश कश्यप, राहुल गौतम, रिजवान चौधरी, तनवीर खां, ध्रुव जाट, हसीब अली, सरताज पाशा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके अलावा भी करीब 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः
मेरठः कंगना के सपोर्ट में आए हीरा ठाकुर, कहा- महाराष्ट्र की जनता तंग आ चुकी है, अब चाह रही है चुनाव
सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर प्रियंका का निशाना, पूछा- योगी सरकार का मकसद क्या है?