अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़ा ही अजीबो-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां गायब हुऐ तोते की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई है. ग्रे रंग का तोता जो इंसान की आवाज बोलता और नाम लेने के साथ सीटी भी बजाता है. यह विदेशी अफ्रीकन नस्ल का पालतू तोता उड़ कर गायब हो गया है. जिसके बाद तोता मालिक ने गायब हुऐ विदेशी अफ्रीकन नस्ल के तोते की शिकायत देकर गुमशुदगी क्वारसी थाने में दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस गायब हुऐ तोते को तलाश करने में जुटी हुई है.


इंसानों की आवाज में बोलता है तोता


मकान नंबर 206 सरोज सदन साईं वाटिका रमेश विहार क्वार्सी थाने इलाके में रहने वाले सरोज सिंह ने कहा है कि उनकी बहू ने यह तोता दो साल पहले ऑनलाइन खरीदा था. विदेशी अफ्रीकन नस्ल का यह तोता ग्रे रंग का है और आदमी की आवाज में बोलता व घरवालों के नाम भी लेता है और सीटी भी बजाता है.


वापस लौटने वाले को मिलेगा इनाम 


बताया जा रहा है कि तोता दो मार्च की सुबह घर से कहीं चला गया है. जिसके बाद से तोते कोई पता नहीं है. डा. वार्ष्णेय ने कहा है कि उनकी बेटी को पशु-पक्षियों से प्रेम है. जिसने तोता आज से दो साल पहले ऑनलाइन खरीदा था. जो नौकरी के सिलसिले में लंदन जाते हुऐ इस तोते को उन्हें दे गई और तब से बेटी की सास इसकी देखभाल कर रही थी. डॉ एस.सी वार्ष्णेय ने लोगों से अपील भी की है कि जिसे भी तोता मिले वह इस तोते को उन्हें वापस कर दे. तोता वापस लौटने पर उचित इनाम दिया जाएगा.


पुलिस कर रही तलाश


क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया ने बताया है कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले डॉ एस.सी वार्ष्णेय की ओर से एक शिकायत दी गई है कि उनका विदेशी अफ्रीकन नस्ल का एक पालतू तोता गायब हो गया है. जिस सूचना पर जीडी के अन्दर इस शिकायत का इंद्राज करते हुए पंपलेट बटवा दिए गए हैं. जहां गायब तोते की तलाश की जा रही है. चूंकि पक्षी है और अपने आप उड़ कर गया किसी ने उसकी चोरी या अन्य घटना नहीं हुई है. लेकिन फिर भी पुलिस की तरफ से इस मामले में कार्यवाही की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात


महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट