आगरा: 15 दिसंबर को आगरा में थाना सदर इलाके में हुई इंडियन ओवरसीज बैंक लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. लूट कांड के मुख्य आरोपी पुनीत कुमार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों ताजनगरी आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में चार अज्ञात बदमाशों ने करीब 57 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और असलहों के बल पर कैश लूटकर फरार हो गए थे.


56 लाख 94 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए बदमाश
आगरा पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए करीब 7 से 8 टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. शुरुआत में पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था. 15 दिसंबर की शाम 5 बजे के करीब शाखा प्रबंधक अनीता मीणा ने थाना सदर पुलिस को सूचना दी थी बैंक कर्मी जब अपना कार्य समाप्त कर रहे थे तभी 2 बदमाश चाकू के बल पर अंदर आए और उनके पीछे दो हथियारबंद बदमाश आए. बदमाश 56 लाख 94 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों की तलाश में सामने आया कि बदमाशों की कुल संख्या 5 थी.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने जताई नाराजगी
कई दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना का खुलासा न हो पाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से नाराजगी जताई गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरुआती जांच में मिले सुराग और बैंक कर्मचारियों से की गई पूछताछ के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुनीत कुमार पर शक गहराया गया. इसके साथ ही अपराधियों की सही सूचना देने पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. जांच के दौरान घरों और दुकानों के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों से काफी मदद मिली.


पुलिस को मिली जानकारी
जांच के दौरान सबसे पहले पुलिस को फरार बदमाश सनी जाटव की जानकारी मिली. बदमाश सनी जाटव और बैंक कर्मचारी पुनीत की कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि इन दोनों का कॉमन फ्रेंड ठाकुरदास इस घटना का मास्टरमाइंड था और उन्होंने इस घटना की साजिश दीपावाली के समय रची थी. आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे.


3 आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में पुनीत कुमार, रंजीत और ठाकुरदास समेत घटना में शामिल दो महिलाओं नीरज और रंजनी को गिरफ्तार किया है. अभी इस घटना में शामिल 3 अभियुक्त सनी जाटव, बंटी जाटव और नरेंद्र कुमार की पुलिस को तलाश है और अब तक 40 लाख रुपए की बरामदगी हो चुकी है. घटना के खुलासे के बाद आगरा पुलिस ने राहत की सांस ली है.



ये भी पढ़ें:



फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा में लगा सितारों का जमावड़ा, ताजमहल में सारा अली खान के साथ 'अतरंगी' हुए अक्षय कुमार


खादी के कपड़ों से यूपी में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मास्क, जानें- क्या होगा आकार?