बिजनौर: 24 जनवरी को गंगा खादर इलाके में 5 बदमाशों ने खेत पर डेरा डालकर सो रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने गंगा खादर क्षेत्र की जमीन के विवाद को लेकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.


जमीन को लेकर था विवाद
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने डबल मर्डर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बूटा सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि साथियों तरना, प्रकाश, दिलबाग और मनजीत के साथ मिलकर लाइसेंसी रिवाल्वर से अजीज और शान मोहम्मद की हत्या की थी. इन लोगों का कहना है कि ये लोग (मृतक) अवैध तरीके से हमारी जमीन पर काबिज थे. काफी समझाने के बावजूद भी मान नहीं रहे थे.


पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
जमीन पर मृतक अजीज और शान पिछले 5 सालों से अवैध रूप से खेती कर रहे थे. काफी समझाने के बाद भी जब ये लोग नहीं माने तो बूटा सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जनवरी की रात को इन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सभी पांचों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



ये भी पढ़ें:



यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को कोर्ट से झटका, 28 फरवरी तक चुनाव कराने का आदेश


अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम पर किया सबसे बड़ा हमला, बोले- काम से नहीं लगता कि वो 'योगी' हैं