हरिद्वार, एबीपी गंगा। कांवड़ मेले के शुरू होते ही गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में नहाने वाले कावड़ियों के डूबने का सिलसिला भी शुरू हो गया है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए जल पुलिस के जवान इन कावड़ियों के लिए भगवान साबित हो रहे हैं। यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुरुवार दोपहर से शुक्रवार तक जल पुलिस ने तीन कांवड़ियों को गंगा की लहरों में समाने से पहले बचा लिया अपनी जान पर खेल कर यह जल पुलिस के जवान दिन रात गंगा की लहरों पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि दोपहर कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाते समय 18 वर्षीय हरियाणा निवासी विशाल गंगा के तेज बहाव में बह गया जिसे घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान सन्नी ने अपनी जान पर खेलकर समय रहते बचा लिया। इसी तरह गुरुवार को जल पुलिस ने हाथी पुल और खड़खड़ी क्षेत्र में गंगा में डूबते दो कांवड़ियों को बचाया था। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कई जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, मगर कावड़िये चेतावनी बोर्ड पर कोई ध्यान नहीं देते और तेज भाव में नहाने के लिए चले जाते हैं इसलिए ऐसे हादसे हो रहे हैं। कांवड़ियों को इसका ध्यान रखना चाहिए।
कांवड़ शुरू होते ही गंगा में डूबने के ऐसे वीडियो लगातार देखने को मिलते हैं, जिसमें जल पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से इन कावड़ियों की जान बचाते हैं। गंगा में डूबने वाले कांवड़ियों को बचाने वाले जल पुलिस के जवानों को एसएसपी रोजाना सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे कावड़ियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे जल पुलिस की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाएगी।