Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही, कई नदियां पूरे उफान पर हैं. देहरादून में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कई नदियां पूरे उफान पर हैं. जानकारी के अनुसार रिष्पना नदी, टोंस नदी, मालदेवता नदी, सारना नदी समेत तमाम छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से प्रेमनगर इलाके में नदी के तेज बहाव में दो अलग-अलग स्थानों पर कई लोग फंस गए. ऐसे में सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) फंसे हुए लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आई है.
पुलिस ने SDRF के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर पानी मे फंसे कई लोगों को बचाया. इससे पहले मौसम विभाग ने लगातार बरसात का पूर्वानुमान जारी किया था, जोकि सही साबित हो रहा है. जानकारी के अनुसार सेलाकुई इलाके में सारना नदी में अचानक बरसात का पानी आ जाने से 4 महिलाओं समेत 9 लोग फंस गए. जबकि एक युवती तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई. ऐसे में सेलाकुई थाना पुलिस और फायर कर्मियों ने रेस्कयू ऑपेरशन चलाकर रस्सियों और जेसीबी की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. जानकारी के मुताबिक देहरादून और पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और नदी पार कर रहे लोग तेज बहाव में फंस गए.
हालांकि राहत की बात ये रही कि सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू अभियान चलाकर फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया. अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है जिसके चलते पुलिस ने कई सड़क मार्गों को डाइवर्ट कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड़ पर रखा है.
बता दें कि उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना बनी है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर एक बार फिर भूस्खलन की स्थिति देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: