एक्सप्लोरर
Advertisement
ग्रेटर नोएडा: 25 फीट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की बच्ची की पुलिस ने बचाई जान
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों की तत्परता से 25 फीट गहरे सीवर में गिरी हुई डेढ़ साल की बच्ची की जान बच गई है. अब स्थानीय लोगों और पुलिस की खूब सराहना हो रही है.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण 25 फीट गहरे सीवर में गिरी हुई डेढ़ साल की बच्ची की जान बच गई. बच्ची को इलाज के लिए भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में पब्लिक और पुलिसकर्मियों ने जिस समन्वय से और तत्परता से कार्रवाई की है, उसकी सराहना की जा रही है.
पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची की बचाई जान
नोएडा के भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए लाई गई डेढ़ साल की बच्ची अब स्वस्थ है, लेकिन वो अभी भी दहशत में है. बच्ची की जान पुलिसकर्मियों की तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण बच गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना 49 के अंतर्गत चलने वाली पीआरवी को बाल कृष्ण पाल नाम के एक कॉलर ने सूचना दी थी कि सैमसंग कंपनी गौर सिटी सोसायटी के पास सड़क के किनारे बने एक 25 फिट गहरे सीवर में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई है, उसे निकालने के लिए पुलिस की सहायता चाहिए.
इस सूचना पर पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर के बताए स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बड़े सावधानी पूर्वक सीवर में गिरी हुई बच्ची को बाहर निकाल लिया और उसे उपचार के लिए भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर भर्ती करा दिया. बच्ची को उसके माता-पिता तक पहुंचाने का काम थाना 49 पुलिस कर रही है. पुलिस, कॉलर और स्थानीय लोगों की जमकर सराहना की जा रही है, जिसके कारण एक बच्चे की जान बच गई.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement