Kanpur Police in Alert Mode: राजधानी लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों के कानपुर कनेक्शन के बाद कानपुर छावनी इलाके के कुछ रास्तों को आम लोगों के लिए बंद किया गया है. एटीएस के इनपुट के बाद से कैंट में आमजन के लिए रास्तों को सीमित किया गया है. पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है. चेकिंग के दौरान संदिग्ध होने पर सख्ती से पूछताछ के बाद मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ और पहचान ID भी मांगी जा रही है.
चलाया गया चेकिंग अभियान
कानपुर कैंट के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया. संवेदनशील होने के चलते कैंट से निकलने वालों के लिए सिर्फ चार रास्ते ही बचे हैं. कानपुर वासी फिलहाल फूलबाग या मुरे कंपनी से सर्किट हाउस होते हुए जाजमऊ जा सकते हैं. इसके अलावा मुरे कंपनी पुल से लालबंगला क्षेत्र की तरफ जाया जा सकता है. मुरे कंपनी से GT रोड के लिए पैराशूट फैक्ट्री और कुली बाजार जाने के रास्ते खुले रखे गए हैं. इसके अलावा कैंटीन जाने और 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल में बिना ID कार्ड जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
मुख्य गेट एक तरफ से बंद कर दिए गए
इसी तरह कैंट के बीच से निकलने वाले सभी रास्ते बन्द कर दिए गए हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के रिहायशी क्षेत्र अरमापुर स्टेट के दोनों मुख्य गेट एक तरफ से बंद कर दिए गए हैं. अब यहां लोगों को एक ही गेट से एंट्री मिलेगी. अरमापुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों को रहने के लिए आवास बने हुए हैं. इसमें अधिकारी भी रहते हैं. यहां ओईएफ, फील्ड गन फैक्ट्री और स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं.
पैनी निगाह रखे हुए हैं खुफिया एजेंसियां
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आतंकवादियों के पास से कानपुर कैंट और यहां पर स्थित आयुध फैक्ट्रियों, IIT जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के नक्शे मिले हैं. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बारीकियों को ध्यान रखते हुए आतंकी साजिश को अंजाम देने की जुगत में थे. एटीएस की तरफ से इसकी जानकारी सेना के विजिलेंस हेड क्वार्टर और कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को दी गई है. इसके बाद से एलआईयू और खुफिया एजेंसी भी अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं. सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसमें खासतौर से रक्षा प्रतिष्ठानों, कैंट और सार्वजनिक जगह पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल