अयोध्या: बुलेट पर लिखी थी जाति, नये नियम के तहत पुलिस ने किया सीज, मिन्नतें करता रहा युवक
अयोध्या में वाहन पर जाति लिखे जाने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. यहां एक युवक की बुलेट मोटरसाइकिल पर राजपूत लिखा था, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये बाइक सीज कर दी.
अयोध्या: प्रदेश सरकार के नियम का उल्लंघन करना अयोध्या जनपद के फैजाबाद चौक में एक युवक को भारी पड़ गया. युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर राजपूत लिखवा कर सफर कर रहा था. चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर के चौक में पुलिस ने उसे पकड़ा और बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया. हालांकि युवक काफी देर तक पुलिस से मिन्नतें करते रहा कि वह उसको मिटा देगा कारर्वाई ना किया जाए, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और प्रदेश सरकार के नियमों का हवाला देते हुए राजपूत लिखी बुलेट मोटरसाइकिल का सीज कर दिया.
लोगों ने कहा-सरकार का नियम सराहनीय
नए नियमों के तहत वाहनों पर जाति लिखने को लेकर ये जनपद की पहली कार्रवाई है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना भी है कि प्रदेश सरकार का ये नियम बहुत ही सराहनीय है. इससे जातिवाद फैलता है, अगर सरकार इस तरह का नियम लाई है तो लोगों को इस नियम का पालन करना चाहिए. जो लोग अपने वाहनों पर अपनी जाति लिख लेकर चलते हैं उन्हें अब प्रदेश सरकार के नियमों को मानकर वाहनों पर लिखित जाति को मिटा देना चाहिए.
एमवी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
एसएचओ कोतवाली नगर नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के नियम के क्रम में चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर राजपूत लिखा था, जिसे प्रदेश सरकार के नियमों का अवहेलना माना गया और उसे एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: जनवरी में 12 सीटों पर होंगे विधानपरिषद के चुनाव, जानें कौन हो सकते हैं बीजेपी के संभावित चेहरे