हापुड़. जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने खंडहर बन चुकी इमारत में संचालित हो रही अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, बाद में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.


40 तमंचे बरामद


पुलिस ने मौके से 40 तमंचे, तमंचे बनाने के उपकरण और 45 कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना सिंभावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर की पटरी गांव सिखेड़ा पुल के निकट खंडर सरकारी आवास में लॉक डाउन की अवधि से संचालित हो रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.


उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 40 तमंचे,तमंचे बनाने के उपकरण,45 कारतूस बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम आसिफ निवासी सिवाल खान थाना जानी व अब्दुल रहमान निवासी भवानी नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ बताया है.


लॉकडाउन के बाद चली गई थी नौकरी 


सुमन के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि लॉक डाउन में नौकरी जाने के बाद तमंचा बनाने का कार्य शुरू किया था. वह तैयार तमंचे को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो से 10 हजार रुपये प्रति तमंचा बेचते हैं.


गौरतलब है, कि पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से अभियुक्त आसिफ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें.


सहारनपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की बड़ी सौगात, शुरु हुआ चार राज्यों को जोड़ने वाला बाईपास 


यूपी की इस महिला अधिकारी के 13 साल में हुये 17 ट्रांसफर, ऐसा रहा विवाद और तबादले का खेल