जालौन. जालौन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से अवैध देशी शराब के 500 पेटियों का बड़ा जखीरा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह अवैध शराब हरियाणा से ट्रक के अन्दर फलों के गत्तों में भरकर झांसी ले जाई जा रही थी. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है.


पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुये बताया कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे सभी थाना प्रभारियों के साथ जिले की स्पेशल ऑपरेशन टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया था. जिसमें आज उरई कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल ऑपरेशन टीम व सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. जिसमे टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक हरियाणा नम्बर के ट्रक से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया.


जिसमें 500 पेटी अवैध देशी शराब को फलों के गत्तों में छिपाकर रखा गया था. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वो हरियाणा की डिस्लरी से मिली भगत करके कागजों में हेराफेरी करके अवैध रूप से शराब निकलवा लेते थे. और यूपी के विभन्न जिलों में इसकी सप्लाई करते हैं. आज भी हम लोग झांसी निवासी एक व्यक्ति के साथ मिलकर ये शराब झांसी ले जा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें.


कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का हुआ भूमि पूजन, बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक महीने से अनशन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया, ये था मामला