बलिया. प्रदेश में अवैध शराब के गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग रही है. अवैध शराब बनाने के लिए कुख्यात भाखर गांव में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 200 लीटर लहन बरामद की और उसे नष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस ने 12 लीटर अवैध शराब के साथ ही खाली बर्तन, डिब्बे और कैन बरामद किए. पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
छापेमारी में लहन बरामद
पुलिस ने बताया कि रेवती थाने के भाखर गांव में अवैध शराब के संबंध में सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं. इस पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती रही है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान खेतों में तलाशी ली गई. इस दौरान काफी संख्या में खाली बर्थन और डिब्बे बरामद किए गए. गांव के बाहर एक घर में भी तलाशी ली गई. वहां से 200 लीटर लहन बरामद किया गया. इसके अलावा 12 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर कोई शख्स नहीं मिली इसीलिए गिरफ्तारी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: