गोंडा. यूपी के गोंडा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां तीन तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है.
दरअसल, पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नगर कोतवाली क्षेत्र के ददुआ बाजार में स्थित एक घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान डेढ़ क्विंटल से ऊपर शराब की बोतलें और गांजा बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने करीब पौने दो लाख रुपये कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल सीमा से होती है तस्करी
गोंडा में पुलिस को कई दिनों से सूचना मिली थी कि भारी पैमाने पर यहां नेपाल सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है. पुलिस को पता चला कि इसे गोंडा समेत कई जिलों में बेचा जाता था. मोहन पंजाबी के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 66 किलो 200 ग्राम गांजा, 66 किलो 500 ग्राम भांग, 7 किलो 200 ग्राम भांग पिसी हुई पुड़िया, 61 किलो 800 ग्राम पिसा भांग बोरे में, 26 किलो 700 ग्राम भांग का गोला और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया. इसके अलाववा अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि दो आरोपी राजन वर्मा और अक्षय कुमार अमेठी के रहने वाले हैं. वहीं, रामराज बाराबंकी का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: