जौनपुर में गैंगस्टरों पर पुलिस का एक्शन, गांव-गांव मुनादी कर कुर्क की जा रही हैं अवैध संपत्तियां
कानपुर में हिस्ट्री शीटर विकास दुबे द्वारा पुलिस पर किये गये हमले के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शातिर अपराधियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरु हो गई है. कई गैंगस्टर की संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं.
जौनपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जौनपुर पुलिस भी एक्शन मोड पर है. अदालत से आदेश लेकर एक के बाद एक गैंगस्टरों की जायदाद कुर्क की जा रही है. इसमें बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मछली माफिया समेत कई शातिर अपराधियों के नाम शामिल हैं. बाकायदा पुलिस टीम मुनादी और ढोल पिटवा कर अदालती आदेश चस्पा कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई ऐसे अपराधी हैं जो खुद को अपनी ही संपत्ति से बेदखल करने का कानूनी सहारा ले रहे हैं.
जौनपुर और अपराध में पुराना नाता रहा है. गाजीपुर के विधायक कृष्णानंद राय का हत्यारोपी मुन्ना बजरंगी हो या बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, दोनों इसी इलाके से आते हैं. यही वजह है कि यहां अपराध और अपराधी हमेशा फलते-फूलते रहे हैं, लेकिन प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार अब इन पर नकेल कसना शुरु कर चुकी है. एक के बाद एक शातिर अपराधियों और गैंगस्टर की सूची तैयार की जा रही है. अदालत से आदेश लेने के बाद इन सभी की काली कमाई से तैयार जायदाद को कुर्क किया जा रहा है. अब तक करोड़ों रुपए की जायदाद कुर्क की जा चुकी है.
मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई बीते 4 जुलाई को एसपी अशोक कुमार ने खुलासा किया कि नगर के जोगियापुर निवासी रविन्द्र कुमार निषाद उर्फ पप्पू मछली माफिया है. अवैध रूप से कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में मछली सप्लाई का गिरोह चलाता है. रविन्द्र कुमार निषाद का सीधा जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है. मुख्तार के संरक्षण में ये अवैध कारोबार फल-फूल रहा था. इस व्यवसाय से होने वाली काली कमाई मुख्तार गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात भी जांच में सामने आई. पुलिस ने मुख्तार के इस गुर्गे की करीब चार करोड़ की संपत्ति कुर्क दी है. इसके बाद पुलिस ने जफराबाद थानांतर्गत खोजनपुर गांव निवासी शराब माफिया व गैंगस्टर लल्लन चौहान को निशाने पर ले लिया.
65 शातिर अपराधियों पर कार्रवाई बीते सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व अधिकारी तथा पुलिस विभाग की टीम उसके घर पहुंच गई. वहां टीम ने गैंगस्टर की एक करोड़ 86 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया. मकान को ही सील कर दिया. इनके पहले लाउडस्पीकर आए कुर्की की मुनादी कराई गई. गांव में घूम घूम कर कुर्की की घोषणा हुई. बीते सोमवार को ही रामपुर थानांतर्गत जमालापुर पट्टी निवासी शातिर अपराधी व हत्यारे रोशन सिंह व रमाशंकर सिंह की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी गई. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 65 शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. ये अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें.
बरेली: यूपी पुलिस के सिपाही की बर्थडे पार्टी में धांय-धांय, गोली लगने से दारोगा घायल
ग्रेटर नोएडा: रुई की आड़ में बिहार ले जा रहे थे लाखों की अवैध शराब, दो गिरफ्तार