मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य सुरेश सिंह पर पुलिस की कार्रवाई, बस-लग्जरी कार समेत करोड़ों के वाहन जब्त
मऊ में मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. इसके तहत उसके नजदीकी सुरेश सिंह के कई वाहन जिनकी कीमत करोड़ों में है, उन्हें जब्त कर लिया गया. यूपी में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
मऊ. मऊ जिले में मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों पर जनपद पुलिस जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. बृहस्पतिवार को मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य सुरेश सिंह की तीन बसे, तीन लग्जरी कार और तीन बाइकों को जब्त किया गया. इन सबकी अनुमानित कीमत एक करोड़ पांच लाख है. वहीं, दो दिन पहले भी चार बसों को जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये है. अबतक की कार्रवाई को मिलाकर एक करोड़ 91 लाख रुपये की वाहन को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मुख्तार गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है.
अबतक की बड़ी कार्रवाई
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुख्तार अंसारी गैंग से होने वाले आपराधिक और आर्थिक साम्राज्य के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने में जुटा हुआ है. जिसके तहत आज अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्यों में शामिल सुरेश सिंह के नाम पर चार बसों को सीज करते हुए उनकी जब्तीकरण की कार्रवाई कर जिले के रिजर्व पुलिस लाइन के कैम्पस में खडा कर दिया गया.
पूर्वांचल का गैंग
आपको बता दें कि जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का गैंग आईएस 191 है. जिसके तहत पूर्वांचल के आपराधिक गैंग फलीभूत हो रहे हैं. जिसकी वजह से मुख्तार अंसारी गैंग के ठेके के कारोबार जमीन की खरीद फरोख्त के साथ मछली मंडी के ठेके, टैक्सी स्टैंड तक शामिल हैं. मुख्तारी अंसारी गैंग से जुड़े हुये हर एक सदस्यों की जांच कर पुलिस उन पर कार्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि आज मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े हुए सुरेश सिंह पर कार्रवाई की. जिसमें तीन बस ,तीन लग्जरी कार , तीन बाइकों को जब्त किया गया है. इस पूरे मामले में अभी भी कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि जिले मे संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती
अयोध्या के विकास के लिए किए जा रहे हैं काम, सरकार को है रोजगार की चिंता: केशव प्रसाद मौर्य