नोएडा, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ एक्शन जारी है। जहां देर रात नोएडा में फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा है। दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये दोनों ही पेशेवर लुटेरे हैं। इन्होंने हाल ही में फेस-2 थाना क्षेत्र से एक वैगनआर कार लूटी थी, जिसमें पुलिस को इनकी तलाश थी।
थाना फेस-2 से प्राप्त सूचना के अनुसार, 31 अगस्त की रात को 9 बजे करीब इमरान पुत्र इकबाल निवासी इस्लामनगर, कैला भट्टा, कोतवाली, गाजियाबाद की ओला की टैक्सी (नंबर UP 14 HT 2185 वैगनार सिल्वर कलर) को तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गौर सिटी के लिए गाड़ी को बुक कराया था और थोड़ा आगे जाने के बाद ड्राइवर को पिछली सीट पर खींच लिया और तमंचे की दम पर उसका पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड पैन कार्ड, डीएल आदि छीन लिया। यहां तक की बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और फिर हिंडन नदी पुल के पास उसे धक्का दे दिया व उसकी गाड़ी लूटकर भाग गए।
इस संबंध में इमरान की तहरीर पर मु 0अ0 संख्या 715 /19 धारा 394 IPC दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि 1-9-2019 की रात्रि में सैमसंग कंपनी के पीछे लूटी गई ओला वैगनर गाड़ी UP 14 HT 2185 के साथ तीनों बदमाशो की सूचना मिलने पर जैसे ही पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दो बदमाश क्रमशः दाहिनी व बाई टांग में गोली लगने से मौके पर ही गिर गए जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
घायल बदमाशों ने अपने नाम मनोज पुत्र मलखान निवासी गढ़िया भरूपूरा ,अलीगंज, एटा और जतिन उर्फ बॉबी पुत्र किशन सिंह निवासी सोमेश्वर, अल्मोड़ा उत्तराखंड दोनों हाल निवासीगण -पुराना हैबतपुर,बिसरख, गौतमबुद्ध नगर बताये। बदमाशों के पास से लूटी हुई वैगनर कार बरामद की गई है। बदमाश मनोज से एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंंदा कारतूस 315 बोर, लूटा गया मोबाइल फोन, पैन कार्ड व आधार कार्ड मिला है, जबकि जतिन से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, लूटा गया पर्स, डीएल तथा लूटे रुपये नकद मिले हैं।
यह भी पढ़ें:
नोएडा: हत्या के आरोपी दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा: पानी भरने जा रहा था टेंपो चालक, कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसकर हुई मौत
सेक्टर 41 में एमएनसी के मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी से चल रहा था विवाद