रायबरेली. अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. अपराधियों पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली के टॉप टेन सूची में शामिल एक और अपराधी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भारी पुलिस बल ने टॉप टेन के दूसरे अपराधी पर भी कुर्की की कार्रवाई की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग एक करोड़ आंकी जा रही है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुरैयापुर खालीसहाट का है.


कब्जेदारों को कब्जा हटाने के दिये निर्देश


टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में शामिल राजीव रस्तोगी उर्फ राजू सुनार निवासी खाली सहाट मुरैया पुर थाना कोतवाली नगर के मकान व एक्सयूवी गाड़ी को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करके जब्त कर लिया. भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी व शहर कोतवाल अतुल सिंह ने नगाड़े बजाते हुए माइक पर पुकारी करवाई व कब्जेदारों को शीघ्रातिशीघ्र कब्जा हटाने के निर्देश दिए.


नगाड़ों के साथ करवाई मुनादी


जैसे ही भारी पुलिस बल राजू सुनार की घर के पास पहुंचा और मुनादी करवाने लगा तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग अपने घरों के पास इकट्ठा होकर तमाशा देखने लगे. पुलिस ने नोटिस के साथ-साथ उसके घर पर कुर्की के आदेश के कॉपी भी फ्लेक्स में छपवा कर लगवा दिया और घर में रह रहे लोगों से तत्काल घर खाली करने के निर्देश दिए. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तो की ही साथ ही लगभग एक करोड़ की चल अचल संपत्ति को भी कुर्क कर दिया. इतना ही नहीं राजू सुनार के बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं उसमें एफडी व जो भी धनराशि होगी उसको भी जब्त करने का काम किया जाएगा.


महिला पुलिस बल ने संभाला था मोर्चा


मुख्यमंत्री के आदेश के बाद टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. टॉप टेन की सूची में शामिल नंबर एक अपराधी सद्दन घोषी पर पुलिस ने पहले ही कुर्की की कार्रवाई की थी. जिसके बाद राजू सुनार पर कार्रवाई करने भारी पुलिस बल के साथ महिला पुलिस भी मुस्तैदी से तैनात दिखी. महिला इंस्पेक्टर रेखा सिंह व महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी के साथ एक दर्जन से अधिक महिला कांस्टेबल ने मोर्चा संभाल रखा था. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भी खलबली मच चुकी है. अब देखना यह है कि रायबरेली पुलिस अन्य टॉप टेन अपराधियों पर कितने दिन में शिकंजा कसती है.


क्या कहते हैं डिप्टी एसपी


डिप्टी एसपी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत राजीव रस्तोगी उर्फ राजू सुनार पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है व उसके एक मकान और एक एक्सयूवी गाड़ी को कुर्क किया गया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ रुपये है. टॉप टेन की सूची में शामिल अपराधियों पर तो कार्रवाई की ही जा रही है अन्य अपराधियों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के शूटर पर कसा शिकंजा, दो मंजिला लॉज पर चला बुलडोजर

उत्तराखंड की इस दंगल गर्ल का किस्सा सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, लड़कों को दी थी चुनौती, बुलानी पड़ी थी पुलिस