(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: सोनभद्र में डबल मर्डर का खुलासा, पशुओं द्वारा फसल चरने के विवाद में हुई थी पति-पत्नी की हत्या
Crime News: सोनभद्र पुलिस ने डबल मर्डर केस में खुलासा कर दिया गया. पति-पत्नी की हत्या फावड़े से हमला कर की गई थी. इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
Crime News Sonbhadra: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक अगस्त को सड़क टोला में एक दंपति की हुई हत्या का पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा खुलासा किया गया. इस वारदात में लिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावडा भी बरामद कर लिया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बभनी थाना क्षेत्र के सड़क टोला में एक अगस्त की रात में हुई हत्या सिर्फ मवेशियों द्वारा फसल को चर लेने के विवाद को लेकर हुई थी.
पशुओं द्वारा फसल चर लेने के विवाद में हुई हत्या
मौके पर हमारी टीम ने निरीक्षण किया था. इस हत्या में मृतक शिवकुमार के जानवरों द्वारा अभियुक्त इंद्रदेव के खेत की फसल को चर लेने की बात को लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच अक्सर आपस में विवाद होता रहता था. इसी बात से तंग आकर अभियुक्त इंद्रदेव द्वारा अपने छोटे भाई बलदेव के साथ मिलकर शिवकुमार का काम तमाम करने का इरादा बना लिया और एक अगस्त की रात में शिवकुमार खरवार व उसकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से हमला किया गया था, जिसमे हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी ,जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी. पुलिस टीम ने डिजिटल साक्ष्य के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपना जुर्म स्वयं कबूल किया है.
इस तरह की गई हत्या
सोनभद्र में बभनी थाना क्षेत्र के सड़क टोला में एक अगस्त की रात में ग्राम बभनी के सड़क टोला निवासी शिवकुमार खरवार व उनकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया. जिसमे हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिनका वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें.
विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा सकती है उत्तराखंड सरकार