UP Crime News: यूपी के बांदा में 13 अक्टूबर को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में बाधा बने अपने चाचा की भतीजी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि, पड़ोसी गांव के युवक के साथ भतीजी के प्रेम संबंध थे. चाचा द्वारा दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लेने के बाद सामाजिक बदनामी के भय से भतीजी ने प्रेमी के साथ मिलकर चाचा की ईंट से कुचल कर निर्ममता से हत्या कर दी थी. दोनों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.


भतीजी ने रची हत्या की साजिश


मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के मूसानगर मोहल्ले का है, जहां से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. बीते 13 अक्टूबर को एक अधेड़ रामखेलावन का क्षत विक्षत हालत में सड़क के किनारे शव मिला था, जिसके बाद हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. सर्विलांस की मदद से घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस क़ातिलों तक पहुंच गई और जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सनसनी फैल गई. रामखेलावन की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी भतीजी ऊषा ने रची थी.


आपत्तिजनक हालात में देख लिया था चाचा ने 


ऊषा का अतर्रा के कृष्णा नगर मोहल्ले में रहने वाले ओमप्रकाश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और एक दिन उसके चाचा रामखेलावन ने ऊषा और ओमप्रकाश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और परिजनों को बताने की धमकी दी थी. जिसके बाद समाज में बदनामी के डर से दोनों ने मिलकर रामखेलावन की हत्या की साजिश रची और 12 तारीख की रात को दोनों ने ईंट से कूच कर बेरहमी से रामखेलावन की हत्या कर उसका शव सड़क के किनारे फेंक दिया था. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से पुलिस को एक 315 बोर तमंचा और दो कारतूस ,मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें.


Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की रिमांड बढ़ी, जानें- कब तक पुलिस हिरासत में रहेंगे