गोरखपुर. नौकरी और प्रॉपर्टी के विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को कलंकित कर दिया. हैवान बने मां और दो छोटे भाइयों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिस मां ने बेटे को नौ माह कोख में रखकर पैदा किया और जिन छोटे भाइयों ने बड़े भाई के कंधे पर बचपन में खेला, उन छोटे भाइयों को भी रिश्तों की परवाह नहीं रही. नौकरी और प्रॉपर्टी के विवाद में अंधे होकर मां और दो छोटे भाइयों ने मिलकर युवक की लोहे की रॉड और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया.
रॉड-डंडे से मारकर उतारा मौत के घाट
गोरखपुर के पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस में एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के कोतवाली इलाके के रहने वाले प्रेमशंकर उर्फ बच्चा की उनके दो छोटे भाइयों विधाता और हेमन्त उर्फ हूटर ने 26 अक्टूबर की शाम 3.30 बजे लोहे की रॉड और डंडे से मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मां कलावती भी दोनों के साथ शामिल रही. इसके बाद से ही तीनों को पुलिस की तलाश रही थी. 27 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही गोरखपुर के शास्त्री चौक से तीनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे कहीं भागने की फिराक में थे.
बड़े भाई को मिली थी रेलवे में नौकरी..
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाली इलाके के मियांबाजार के रहने वाले प्रेमशंकर बक्शीपुर में बच्चा बैण्ड चलाते रहे हैं. रेलवे में कार्यरत रहे पिता की मौत के बाद उन्हें रेलवे में संविदा पर नौकरी भी मिल गई. इसके बाद से ही उनकी मां कलावती और दो भाई विधाता और हेमन्त उर्फ हूटर उनसे आए दिन झगड़ा करने लगे. प्रेमशंकर ने अपनी कमाई से एक जमीन लेकर मकान भी बनवाया था. जिसमें उसकी मां कलावती और दोनों भाई भी हिस्सा मांग रहे थे. इसके अलावा उसके एक अन्य दादा ने भी अपनी प्रॉपर्टी प्रेमशंकर को दे दी.
प्रेमशंकर ने अपनी जान का खतरा बताया था
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने बताया कि इस मामले में 19 सितंबर 2020 को प्रेमशंकर की ओर से जानमाल के खतरे की तहरीर मिलने के बाद 151 की कार्रवाई भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी मृदुला देवी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई. सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों के ऊपर पूर्व में 151 की कार्रवाई ही जांच में सामने आई है. इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने आलाकत्ल रॉड और लकड़ी का पटिया बरामद कर लिया है.
अक्सर होता था विवाद
मृतक की पत्नी मृदुला देवी और बेटे सचिन ने बताया कि नौकरी को लेकर अक्सर उसकी सास कलावती और देवर विधाता और हेमन्त विवाद करते रहे हैं. यही वजह है कि तीन साल से उनके पति प्रेमशंकर नौकरी पर भी नहीं जा रहे थे. वे अपना दूसरा व्यवसाय देख रहे थे. वे लोग अक्सर शराब पीकर विवाद करते रहे हैं. इसके आलवा जान से मारने की धमकी भी देते रहे हैं. इसकी शिकायत भी पुलिस के आलाधिकारियों से पूर्व में की है. मृतक के दो लड़के और एक लड़की है.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड: प्राकृतिक नजारों से भरपूर भारत का अंतिम गांव माणा पर्यटकों के लिये खोला गया