देहरादून, एबीपी गंगा। राजधानी देहरादून में लगातार लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जहां दो दिन पहले ही पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार कर नगदी से भरा बैग लूट लिया गया था और विधानसभा सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस पर एक प्रश्नचिन्ह लगा दिया था वहीं पुलिस की नाक के नीचे हुई लूट का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
मामले में गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं, आरोपियों पर पहले से लूट और अन्य मामले दर्ज हैं यही नहीं यूपी में भी दर्जनों कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश प्रेमनगर में किराये पर ही रहते हैं और इसी तरह से अलग-अलग जगह पर किराये पर मकान लेकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। वही आरोपियों के पास से पौने दो लाख रुपये व कई हथियार भी पुलिस ने बरामद किये हैं। घटना के बाद पुलिस पर व्यापार संगठन ने दबाव बनाया था। पूरे शहर के सभी पेट्रोल पंप भी बंद किये गए थे।
24 जून को प्रेम नगर के पास पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने शार्प शूटर सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि एक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार तीनों बदमाश मूल रूप से बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।