पीलीभीत: पीलीभीत में सट्टा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने शहर की दीवारों पर पोस्टर लगवा दिये हैं. यही नहीं सटोरियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. उन्होंने पोस्टर में लिखा है कि पुलिस से सेटिंग है, खेलने के दौरान पकड़ने पर पुलिस से छुड़ाने की पूरी जिम्मेदारी. इसके साथ ही कई वीडियो भी सट्टे खेल के वायरल हो रहे हैं. वहीं, मामले में पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश ने जिले में लगे अवैध सट्टा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों, थाना कोतवाली एवं थाना जहानाबाद सहित थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में सट्टा माफियाओं के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी सट्टा किंग गैंग के फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है.


पोस्टर से पुलिस महकमे में हड़कंप


यूपी के पीलीभीत शहर में सट्टा माफियाओं ने पुलिस को चुनौती देते हुए जिले में अलग अलग जगहों पर सट्टे को बढ़ावा देने के लिए खुले आम गली गली पोस्टर लगा दिये हैं. जिसको लेकर पीलीभीत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पोस्टर लगने के बाद पुलिस की किरकिरी व बदनामी होने से एसपी जयप्रकाश के आदेश के बाद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई जांच के बाद सट्टा गैंग के आरोपियों को चयनित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जिले के थाना कोतवाली, सुनगढ़ी सहित जहानाबाद थाना क्षेत्रों से करीब 10 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार मास्टरमाइंड सटोरियों की तलाश अभी जारी है.


फरार सटोरियों की तलाश जारी


एसपी जय प्रकाश ने बताया कि बीते छह महीने से सटोरियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें.


UP: आज चल रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, लखनऊ में सबसे ज्यादा टीके लगाने वाली टीम होगी सम्मानित