(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देहरादून के पुलिस थानों में सीज़ वाहनों की भरमार, कबाड़खानों में हो रहे हैं तब्दील
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थानों में जब्त किए गए वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण यहां के थाने कबाड़खानों में बदलते जा रहे हैं.
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले के पुलिस थानों से लेकर चौकियों तक सीज़ हुए वाहनों की संख्या अब इतनी हो चुकी है कि पुलिस ऑफिस कबाड़खानों में तब्दील होते जा रहे हैं. लम्बे समय से वाहनों की नीलामी न होने से दिनों-दिन विभिन्न मामलों में पकड़े जा रहे वाहनों के चलते पुलिस को अपने वाहन तक खड़े करने की जगह नहीं बची है.
थानों में पड़े हैं 3 हजार से ज्यादा वाहन
देहरादून जिले में पुलिस थानों में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक की बात करें तो मुकदमाती 1310 वाहन, लावारिस 238 और एमवी एक्ट के तहत सीज़ 1777 वाहन पुलिस ऑफिसों में खड़े हैं. देहरादून में कुल 3325 वाहन अभी भी थाने चौकियों में धूल फांक रहे हैं.
नीलामी प्रक्रिया से मिलेगी निजात
पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहनों की नीलामी प्रक्रिया समय से की जाए तो इन वाहनों से अच्छा राजस्व भी मिलेगा और थाने चौकियों में जगह भी मिल सकेगी. लम्बे समय से खड़े अधिकतर वाहन अब किसी काम के भी नहीं बचे हैं. एसएसपी देहरादून का कहना है कि वाहनों के खड़े होने से समस्या होती है लेकिन कानूनी बंदिशें भी पुलिस के सामने होती हैं ऐसे में पूरी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किये बगैर इनको डिस्पोज़ नहीं किया जा सकता. एसएसपी ने कहा कि इसको लेकर काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल से किसानों का प्रदर्शन, इन शर्तों के साथ मिली इजाजत | जानें बड़ी बातें