कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दारोगा का परिवार घर के सामने रहने वाले पिता-पुत्र के अश्लील इशारों और हरकतों से तंग आकर अपने ही घर में कैद होने को मजबूर हो गया है. गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अश्लील इशारे करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित सब इंस्पेक्टर की पत्नी का आरोप है कि उन्होंने 6 महीने से घर से निकलना ही बंद कर दिया है.
पिता-पुत्र अश्लील हरकतें करते हैं
मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके का है, जहां रहने वाला दारोगा कानपुर एलआईयू में तैनात है. सब इंस्पेक्टर की पीड़ित पत्नी के मुताबिक पिछले 6 सालों से पति-पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहती हैं. पीड़िता ने बताया कि उनके घर के सामने के मकान में रहने वाले लगभग 50 वर्षीय लाला शुक्ल और उनका बेटा रोहित पिछले 6 महीने से परेशान कर रहे हैं. जैसे ही वो अपने छज्जे पर खड़ी होती हैं तो पिता-पुत्र अश्लील हरकतें करते हैं. कई बार उन्होंने विरोध किया तो मारपीट और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं.
महिला ने बनाया वीडियो
पीड़ित महिला ने अधेड़ की हरकतों का अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो भी बना लिया है. जिसके बाद उन्होंने गोविंद नगर थाना पुलिस के पास जाकर अपने साथ हो रही घटना से अवगत भी कराया, लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लगातार उनके साथ इस तरह की अश्लील हरकतें जारी हैं. पीड़िता ने बताया कि 4 जून को पति के साथ गोविंद नगर थाने में उन्होंने अश्लीलता करने वाले पिता-पुत्र समेत पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
गोविंद नगर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तार नहीं किया है. कार्रवाई ना होने के चलते पीड़ित महिला ने घर से पूरी तरह से निकलना ही बंद कर दिया है. सब इंस्पेक्टर की पत्नी अश्लीलता से इतना तंग आ चुकी हैं कि वो मीडिया के कैमरे पर भी सामने आकर बोलने से डर रही हैं.
अश्लीलता करने वाले दबंग हैं
पीड़िता ने घर के भीतर से ही अपने साथ हुई घटना का दर्द बयां किया है. पीड़िता का कहना है कि अश्लीलता करने वाले दबंग हैं. जो उनके और उनके पति के साथ कभी भी कोई घटना कर सकते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं. वहीं, इस पूरी घटना पर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. जांच में जो भी आएगा कार्रवाई की जाएगी.