अभिषेक रावत, एबीपी गंगा। पूर्व राज्यपाल और यूपी-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित की गला और मुंह दबाने की वजह से मौत के खुलासे के बाद मामला और पेचीदा हो गया है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को रोहित की मां उज्जवला, पत्नी अपूर्वा और अन्य लोगों से पूछताछ की।


पूछताछ के लिए दो नौकरों को साथ ले गई पुलिस
क्राइम ब्रांच लगातार रोहित शेखर के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच फिर से घर में लगे सात सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पूछताछ के लिए पुलिस दो नौकरों को भी अपने साथ ले गई है। पुलिस ने डीवीआर से 10 अप्रैल से लेकर आज तक के फुटेज निकालने का काम शुरू कर दिया है। फुटेज की स्टिल फोटो भी निकलवाई जा रही है, जिन्हें एफएसएल लैब भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि फुटेज से न केवल घटना वाले दिन की गतिविधियों का पता चल सकेगा, बल्कि पांच दिन पहले घर में क्या-क्या हुआ इस बात की भी जानकारी मिल सकेगी।


रोहित और अपूर्वा के रिश्तों की तह तक जानने में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन ने शनिवार को दिन भर घर के सदस्यों के साथ-साथ नौकरों से भी पूछताछ की। पूछताछ में सबसे ज्यादा सवाल रोहित और उनकी पत्नी अपूर्वा के बीच रिश्तों से संबंधित ही पूछे गए।


नौकरों से पूछे गए सवाल




  • रोहित और अपूर्वा के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था क्या?

  • रोहित सुबह खुद उठते थे या फिर कोई उन्हें जगाता था?

  • चाय नाश्ता कौन देने जाता था?

  • अपूर्वा खाना देती थी या नहीं?


पुलिस को घरवालों पर शक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हत्याकांड में हाथ तो किसी अपने का ही है, लेकिन अभी किसी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। यही वजह है कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।