प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर पिछले एक महीने से क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों को पुलिस ने आज हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया. इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों की हल्की नोकझोंक भी हुई. मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी पहले घंटों तक छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए मनाने की कोशिश की. लेकिन आखिर में नाकाम रहने पर पुलिस ने अनशन स्थल पर बैठे छात्रों को जबरदस्ती उठाकर ब्रज वैन में डालकर पुलिस लाइन रवाना हो गए।
आपको बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र स्नातक, परास्नातक सहित अन्य विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रमोट करने की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर पिछले 35 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे.
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन कई बार छात्रों को अनशन खत्म करने की चेतावनी भी दी लेकिन अनशनकारी छात्र अपनी मांगों पर अडिग रहे. आख़िरकार आज विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिसकर्मी एक बार फिर से छात्रों के पास जाकर अनशन खत्म करने को कहा लेकिन छात्र अपनी मांगों को पूरा करने से पहले अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने अनशनकारी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.
ये भी पढ़ें.
कोरोना संक्रमण: मेरठ मंडल में 28 अगस्त से शुरू होगा सीरो सर्वे, 20 हजार सैंपल्स लेकर की जाएगी जांच
मेरठ स्वास्थ्य विभाग में सामने आया हाजिरी घोटाला, सीएमओ ने लिया सख्त एक्शन