गोरखपुर. कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी में विपक्षी दल सपा लगातार हमलावर है. किसानों के समर्थन में आई सपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. गोरखपुर में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. सपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी मुस्तैद था. पुलिस ने हल्की झड़प के बाद सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.


रानी लक्ष्‍मी बाई पार्क में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे
बता दें कि सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता जिले के विभिन्‍न मार्गों पर मार्च निकालते हुए टाउनहाल के नगर निगम स्थित रानी लक्ष्‍मी बाई पार्क में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे. यहां पर पहले से भारी संख्‍या में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई. सरकार विरोधी नारे लगा रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया.


सपा कार्यकर्ता 11 बजकर 15 मिनट पर मार्च निकालते हुए टाउनहाल नगर निग‍म स्थित रानी लक्ष्‍मीबाई पार्क पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने पौन घंटे तक जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान को‍तवाली सर्किल के सर्किल आफीसर बीपी सिंह ने कहा कि सपा कार्यकर्ता बगैर इजाजत के धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इसीलिए उन्‍हें रोका गया है.


ये भी पढ़ें:



मेरठ: किसानों के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, हिरासत में लिये गये कार्यकर्ता