देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन की रियायतों के बीच सोशल डिस्टेंसिग के पालन के साथ ही राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. पुलिस भी पूरी तरह से सख्त है और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ लगातार चालान की कार्रवाई कर रही है. देहरादून जिले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने को लेकर करीब 11 हजार लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है. देहरादून शहर के भीतर ही 6 हजार लोगों के चालान हुए हैं. इतना ही नहीं मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने पर मुकदमे भी पंजीकृत किए जा रहे हैं.


एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एमएचए की गाइडलाइन और राज्य सरकार की तरफ से जो नियम बताए गए हैं उनका पालन कराया जाए. नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर जाता है तो मास्क लगाना अनिवार्य है होगा और ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाए. एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल शहरी क्षेत्र में ही करीब 6 हजार से अधिक चालान इस संबंध में अभी तक किए जा चुके है. पुलिस सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन होने पर कार्रवाई कर रही है. लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- ओली का बयान मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है


सरकारी बंगले को लेकर पीएम से अनुरोध की खबर को प्रियंका ने बताया 'फेक न्यूज', कहा-एक अगस्त से पहले खाली कर दूंगी आवास