लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हत्याकांड के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कमलेश के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि, एसटीएफ की टीम इस सिलसिले में लगातार छापेमारी कर रही है। एसटीएफ व लोकल इंटेलिजेंस की टीमों ने हत्यारों की तलाश में मदरसों होटलों के साथ सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।


छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के पास पैराडाइज होटल के सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों को देखे जाने के बाद टीमों ने मोहल्ला जलाल नगर और शहबाज नगर के इलाकों में छापेमारी की है।


शाहजहांपुर से इनोवा कार बरामद
उधर, पुलिस ने शाहजहांपुर से एक इनोवा कार को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने घूमने के लिए इसी इनोवा कार का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा एटीएस की टीम ने इनोवा के ड्राइवर और उसके मालिक को भी हिरासत में लिया है। बतादें कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आरोपियों ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और वो शाहजहांपुर पहुंचे थे।


शाहजहांपुर से वे नेपाल जाने की फिराक में थे, लेकिन बॉर्डर पर सख्ती के बाद वो बॉर्डर पार नहीं कर सके और वापस शाहजहांपुर ही लौट आए थे। फिलहाल पुलिस ने इनोवा गाड़ी को थाने में ही खड़ा कर दिया है जबकि चालक को किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि खुटार पुलिस इससे इंकार कर रही है।