पीलीभीत: दो बहनों की हत्या के मामले में जल्द खुलासा करेगी पुलिस, ऑनर किलिंग का शक
पीलीभीत में दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस जल्द खुलासा करने वाली है. पुलिस ने हत्या के पीछे ऑनर किलिंग का शक जताया है.
पीलीभीत. पुलिस बीसलपुर के जसौली गांव में दो सगी बहनों की हत्या का जल्द खुलासा करेगी. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने हत्या के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका जताई है. पुलिस की मानें तो दोनों बहनों की हत्या के पीछे परिजनों का ही हाथ है. फिलहाल पुलिस वारदात की अंतिम कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.
बता दें कि दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया था. दरअसल, एक दिन पहले 17 साल की अंशिका अपनी बहन पूजा के साथ घर से गायब हो गई थी. तलाश के दौरान परिजनों को अंशिका का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दूसरे शव को बरामद कर लिया. दोनों बहने ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ काम करती थीं.
डीआईजी ने भी किया निरीक्षण मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम के आदेश पर डीआईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश खुद पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस का कहना है 22 मार्च की रात को एक शव परिजनों को मिल गया था. परिजनों ने इसकी सूचना भट्टा मालिक को दी. उसके बाद मंगलवार सुबह दूसरा शव रस्सी से लटका मिला था. जिसकी सूचना पुलिस को किसी के द्वारा प्राप्त हुई.
ऑनर किलिंग से जुड़ा है मामला! पुलिस ने बताया कि रस्सी का को जिस हथियार से काटा गया था वह हथियार ईंट भट्टे में बने मकान में मिला, जहां मृतक का परिवार रहता है. इसी निशानदेही पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि मामले में घरवालों की भूमिका संदिग्ध है. देर शाम शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद जिला मुख्यालय से पुलिस की निगरानी में दोनों शवों को बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर रवाना किया गया है. पूरे मामले की निगरानी के लिए भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है. सूत्रों की मानें तो मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: