नोएडा, भाषा। कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज फैलाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में भी ऐसे कई मामले देखे गए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। आलोक सिंह ने चेताया है कि फेक न्यूज़ चलाने या फिर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन तथा इस बीमारी के संबंध में भ्रामक तथा अप्रमाणित खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर करवाई की जाएगी।


धारा 144 के उल्लंघन में 6 लोग गिरफ्तार
नोएडा में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। बुधवार को पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन को लेकर चार मुकदमें दर्ज किए हैं साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आलोक सिंह ने बताया कि इस दौरान 657 वाहनों को चेक किया गया। 66 वाहनों का चालान हुआ जबकि एक वाहन को जब्त कर लिया गया।


इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के नए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए टीम वर्क होना चाहिए। सुहास ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाला। एक बैठक में उन्होंने कहा कि टीम वर्क से ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को हराया जा सकता है। इस बैठक में उन्होंने कोरोना को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की।