गाजियाबाद, एबीपी गंगा। कोरोना के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान कई दूकानदार कालाबाजारी और मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कालाबाजारी को रोकने के लिए स्थानीय जिलाधिकारी द्वारा बनाई गयी टीमों ने बुधवार को पूरे दिन गाजियाबाद, मोदी नगर, मुराद नगर इलाकों में छापेमारी की। कालाबाजारी पकड़ने को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान छोटे-छोटे कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि इंदिरापुरम में एक आटा चक्की वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी। इसी तरह एक मेडिकल शॉप को सील कर दिया गया।


जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीएम प्रशांत तिवारी की टीम ने बुधवार को गाजियाबाद के मालीवाड़ा इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस मेडिकल स्टोर पर 20 रुपये की कीमत का मास्क ज्यादा कीमत में बेचे जाने पर उसे सील कर दिया गया। मेडकिल स्टोर पर 10 हजार रुपया आर्थिक दंड लगाकर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।


गाजियाबाद के अपर नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने पॉश एरिया इंदिरापुरम में बुधवार दोपहर बाद छापा मारा। यहां इस टीम ने गली मुहल्ले में खुली कई छोटी बड़ी रोजमर्रा संबंधी सामान की दुकानों की जांच की। छापे के दौरान टीम को एक चक्की व दाल स्टोर पर सामान निर्धारत कीमत से ज्यादा मूल्य पर बिकता मिला। लिहाजा मौके पर ही टीम ने आरोपी दुकान चक्की संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।


नोएडा-ग्रेनो में भी पुलिस का एक्शन
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी लॉकडाउन उल्लंघन करने की खबरें बुधवार को दिन भर आती रहीं। इन इलाकों में सैकड़ों लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की गयी। गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "यहां बिना किसी वजह बाहर निकलने वाले 405 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। जबकि जिले में 2500 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गये। 250 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर लिया गया।"